व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गौरव चौहान ने शरीफनगर में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव शरीफनगर में व्यापार मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेता गौरव चौहान द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल जगत की अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई हैं जरूरत इस बात की है।
कि कोई उन्हें अच्छे से तराशने वाला मिल जाए। इस टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की क्रिकेट टीमें भागीदारी कर रही है। टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर मुजीब खान, शोएब आलम, संजीव चौहान, रईस भाई, मजहर अली, अबुल कलाम एवं सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।इस मौके पर गौरव चौहान ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं टूर्नामेंट की आयोजक पूरी कमेटी को विशेष आभार व्यक्त किया।