मुरादाबाद काशीपुर मार्ग पर बना डिवाइडर बना हादसों का सबब,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मुरादाबाद ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर ठाकुरद्वारा की सीमा समाप्त होते ही उत्तराखंड की सीमा में काशीपुर तक लगभग दो फिट ऊंचा डिवाइडर बनाया गया था।
इस डिवाइडर पर वर्तमान समय में कोई रिफ्लेक्टर कंही नही लगा है न ही इस डिवाइडर पर कोई रेडियम कलर लगा हुआ जिसके चलते ये डिवाइडर विशेषकर रात में चलने वाले वाहन चालकों को बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है और इसी कारण अक्सर इस डिवाइडर के कारण दुर्घटना हो जाती है। सड़क के बीचो बीच बने इस डिवाइडर की ऊंचाई कम होने तथा उसके ऊपर कोई रिफ्लेक्टर या रेडियम कलर न होने के कारण ही हाल ही में एक ट्रक भी इस पर चढ़ गया था गनीमत रही कि ट्रक चालक ऊँचाई पर बैठा होता है इसलिए किसी जान की हानि नहीं हुई। इसी प्रकार रात में चलने वाले विशेष तौर पर बाहरी वाहन चालकों के लिए तो ये बड़ी समस्या बना हुआ है क्योंकि जब रात में वाहन चालकों की आँखों पर सामने से आने वाले वाहनों की तेज रोशनी पड़ती है।
तो उन्हें ये ध्यान ही नही होता है कि सड़क पर कोई डिवाइडर भी है और वह अक्सर उससे टकरा जाते हैं। बताते चलें कि जिम कार्बेट पार्क को जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है लेकिन सम्बंधित विभाग इस डिवाइडर के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को एक ओर रखकर और पूरी तरह बेफिक्र होकर किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा करता दिखाई दे रहा है।