डीएम ने दिए खराब कार्य करने वाली कार्यकत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश

डीएम ने दिए खराब कार्य करने वाली कार्यकत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
Advertisements

डीएम ने दिए खराब कार्य करने वाली कार्यकत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश

शाहजहांपुर से फै़याज़उद्दीन साग़री की रिपोर्ट

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने माह जून से सितम्बर, 2023 तक चलने वाले संभव अभियान की समीक्षा की । उन्होने निर्देश दिये कि अर्न्तविभागीय समन्वय से कार्य किया जाये। उन्होने सहयोगी विभागो में जिला उद्यान अधिकारी को कुपोषण मुक्ति हेतु सहजन के पेड़ देने, जिला पूर्ति अधिकारी को कुपोषित बच्चो को राशन कार्ड प्राप्त कराने तथा उपायुक्त मनरेगा को कुपोषित बच्चों के परिवार हेतु जॉब कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने खराब कार्य करने वाली कार्यकत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में रहकर कार्य करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि अवशेष आगनवाड़ी केन्द्रो पर विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। पोषण किट का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, राकेश पाण्डेय गंगा सीड्स सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *