शरीफनगर में सरकारी धन का दुरुपयोग, प्रधान को भेजा डीएम ने नोटिस

Advertisements

शरीफनगर में सरकारी धन का दुरुपयोग, प्रधान को भेजा डीएम ने नोटिस

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : ग्राम पंचायत शरीफ नगर के खाते में आई सरकारी धनराशि से लाखों रुपए दुरुपयोग करने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान समेत संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को जारी नोटिस में कहा गया है कि 7 मई 2023 को मिशन निदेशक महोदय द्वारा समीक्षा की गई थी जिसमें जनपद की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई इस बारे में ग्राम प्रधान शरीफ नगर को अनेकों बार पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से सचेत किया जाता रहा है परंतु ग्राम प्रधान की प्रगति में कोई भी अपेक्षित सुधार नहीं हुआ जबकि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022 में केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि से अन्य कार्यों पर धनराशि व्यय की जा रही है जबकि संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा निरंतर निर्देश दिए जा रहे हैं कि जब तक ओडीएफ प्लसमें चयनित ग्राम पंचायत में ग्राम स्वच्छता कार्य योजना में लिए गए एस एल डब्लू एम के कार्य को पूर्ण कर लिया जाए जब तक ग्राम पंचायत में अन्य कार्यों पर फोकस न किया जाए इसके उपरांत भी ग्राम पंचायत शरीफ नगर के ग्राम निधि के खाते से बड़ी मात्रा में धनराशि अन्य कार्यों पर व्यय की गई है। इससे स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत में कार्य करने में कोई विशेष बाधा नहीं है केवल ग्राम प्रधान द्वारा जानबूझकर ओडीएफ प्लस के कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही है इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के पत्र संख्या 991 दिनांक 29 मई 2023 के द्वारा नोटिस निर्गत करते हुए प्रगति में सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए थे । किंतु ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक न तो प्रगति में कोई सुधार किया गया है और ना ही स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया है । 15 जून 2023 तक शरीफ नगर की सरकारी धन की स्थिति इस प्रकार है ग्राम पंचायत को जारी की गई एसबीएम जी की क्रेडिट लिमिट 82 लाख 18000 जबकि 15 जून 23 तक एसबीएम जी की व्यय की गई राशि 24 लाख 22 हजार है । वित्तीय वर्ष 2022 व 23 में ग्राम निधि के खाते से 41 लाख ₹18 हजार रुपए निकाले गए हैं । जिलाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है कि आपके द्वारा बरती गई लापरवाही के संबंध में सहायक विकास अधिकारी के माध्यम से 19 जून 2023 तक जिला पंचायत राज अधिकारी मुरादाबाद कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए अपनी ग्राम पंचायत में ओडीएफ प्लस के सत प्रतिशत कार्यों का निर्माण करना सुनिश्चित करें यदि समय अवधि के भीतर आपके द्वारा कार्य नहीं कराया जाता है तो उसका उत्तरदायित्व आपका अपना माना जाएगा ग्राम प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रधान को जारी नोटिस की प्रति आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी मोरादाबाद , उपनिदेशक मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद, जिला विकास अधिकारी मोरादाबाद, जिला पंचायत राज अधिकारी मुरादाबाद , संबंधित खंड विकास अधिकारी, संबंधित सहायक विकास अधिकारी को भी भेजी गई है।

Advertisements

Leave a Comment