जनसुनवाई में लापरवाही पर डीएम सख्त, महिला जिला अस्पताल के सीएमएस समेत अधिकारियों का वेतन रोका, कई का स्पष्टीकरण मांगा
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बरेली: जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। दिसंबर 2025 में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान कम संतुष्टि प्रतिशत पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा में पाया गया कि जिन अधिकारियों का संतुष्टि प्रतिशत 0 से 8.33 के बीच रहा, उनके द्वारा शिकायतों के निस्तारण में न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा गया और न ही उत्तरदायित्व का समुचित निर्वहन किया गया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने महिला जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) सहित संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिन अधिकारियों का संतुष्टि प्रतिशत 42.86 से 50 प्रतिशत के बीच पाया गया, उनसे कार्यप्रणाली में अपेक्षित सुधार न होने को लेकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सुधार नहीं हुआ तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।