बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में महामारी न फैले : डीएम
फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में महामारी न फैले इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से डट गए हैं आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मेडिकल कॉलेज से लेकर मोहल्ले और गली कूचों में दवाइयों का छिड़काव करवाया।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बाढ़ से प्रभावित हुए शहर के रेती रोड नई बस्ती, ख्वाजा फिरोज आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में विशेष तौर पर नगर निगम की टीमों द्वारा कराई जा रही साफ सफाई, एन्टी लार्वा, चूना, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव को देखा। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि साफ सफाई,एन्टी लार्वा, चूना, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव सहित आदि कार्य अच्छे ढंग हो, जिससे संचारी रोग ना फैले। नाले, नालियों, गली मोहल्लों के मार्गों की सफाई बेहतर तरीके से हो।
बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाटों के स्वामियों को नोटिस देखकर साफ सफाई कराई जाए। उन्होने निर्देश दिए कि साफ सफाई सहित आदि कार्य कर रही टीमों का लगातार निरीक्षण करते रहें ।जिलाधिकारी ने ख्वाजा फिरोज, अजीजगंज में चल रहे स्वास्थ्य शिविरों का भी निरीक्षण किया। ।