डीएम ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण किया

Advertisements

डीएम ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण किया

फै़याज़ उद्दीन 

 

Advertisements

 

शाहजहाँपुर : जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जनपद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गर्रा फाटक स्थित मोक्ष धाम, अजीज़ गंज ककरा पुल, राजकीय मेडिकल कालेज, सहित बरेली मोड़ से हरदोई बाईपास तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

 

 

 

जिलाधिकारी ने गुरुनानक स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में पहुंच कर शिविर में मौजूद लोगो को राहत सामग्री तथा खाद्य पदार्थ वितरित किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की दोनों नदियों गर्रा एवं खन्नौत के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है।

 

 

 

 

 

जनपद में स्थिति सामान्य है तथा नगर के मुख्य मार्गाे पर आवागमन भी सुचारू रूप से संचालित है। जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बाढ़ के दौरान हुए जलभराव से सम्पूर्ण परिसर में कचरा तथा कीचड़ जमा चुका है। बाढ़ का पानी मेडिकल कॉलेज से निकलने के उपरान्त जमा कचरे तथा कीचड़ को साफ करने हेतु सफाई टीमें कार्यरत पाई गई। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को जल्द से जल्द सम्पूर्ण परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

 

 

 

उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करवाकर मेडिकल सेवाए सुचारू रूप से संचालित की जाये। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज राजेश कुमार, महापौर अर्चना वर्मा सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *