अवैध परिवहन पर डीएम का शिकंजा: टोल पॉइंट्स पर हाईटेक निगरानी, गैंगस्टर एक्ट तक हो सकती है कार्रवाई!!
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बरेली: जिले में अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त रणनीति लागू कर दी है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बहेड़ी टोल और दोहना टोल पर गठित चेकिंग टीमों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि बिना वैध प्रपत्र और बिना आईएसटीपी दस्तावेज किसी भी वाहन को किसी भी स्थिति में आगे न जाने दिया जाए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से नैनीताल रोड, सिरसा चौकी रोड और नारायण नगला मार्ग (कताई मिल रोड) पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए। इन तीनों मार्गों पर निगरानी को मजबूत करने के लिए पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
बैठक में खनन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कई बार वाहन चालक वाहन लॉक कर मौके से फरार हो जाते हैं और वाहन मालिक जीपीएस लॉक कर देते हैं, जिससे वाहनों को थाने तक पहुंचाने में परेशानी होती है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे वाहन चालकों और मालिकों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पकड़े गए वाहनों को रखने के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित करने, वाहनों को टू-चेन कर सुरक्षित लाने के लिए हाइड्रा जैसे भारी वाहनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी और सक्रियता से कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, संभागीय परिवहन अधिकारी, उपजिलाधिकारी बहेड़ी एवं सदर, क्षेत्राधिकारी बहेड़ी एवं हाईवे, खनन अधिकारी, तहसीलदार सदर, जिला आबकारी अधिकारी सहित चेकिंग प्वाइंट पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।