पति सहित 5 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज में बाइक व 50 हज़ार रुपये की नकदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीटकर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के वार्ड नं 21 निवासी उजमा अंसारी पुत्री नसीम अहमद की शादी 16 मार्च 2021 को मोहल्ले के ही शकील पुत्र अब्दुल गफूर उर्फ कलुआ के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ही उसका पति, शकील, ससुर अब्दुल गफूर, सास अहमदी,जेठ शफ़ीक़ अहमद,जेठानी यास्मीन, उससे 50 हज़ार रुपये और एक बाइक की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते आ रहे थे। विवाहिता का ये भी आरोप है कि उसका ससुर व जेठ उसपर बुरी नियत रखते थे और इसी के चलते 22 जुलाई 2024 की रात जब वह अपने कमरे में अकेली थी तभी उसका जेठ उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरन बलात्कार करने की कोशिश करते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें की। विवाहिता का कहना है।
कि जब उसने घटना की शिकायत अपने पति से की तो उसने साफ कह दिया कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तुझे ऐसे ही प्रताड़ित करते रहेंगे।विवाहिता द्वारा विरोध करने पर उक्त सभी ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे जलाकर मारने का प्रयास किया विवाहिता ने बताया कि उसके शोर मचाने पर मोहल्ले वालों के आ जाने से उसकी जान बच गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।