दर्जनों लोगों ने की हाई टेंशन लाइन को हटवाए जाने की मांग,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घरों की छतों पर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटवाए जाने की मांग समाधान दिवस के दौरान की गई है।
नगर के मोहल्ला ताली वार्ड नं6 नगल्या रोड निवासी दर्जनों लोगों ने शनिवार को समाधान दिवस के दौरान प्रार्थना पत्र देकर घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हज़ार की विधुत लाइन को हटवाए जाने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि काशीराम कालोनी को बिजली की आपूर्ति किये जाने के लिए लगभग 12 वर्ष पूर्व उक्त लाइन केबिल डालकर निकाली गई थी बाद में उक्त लाइन से केबिल हटाकर नंगे तार डाल दिये गए थे जो उनके घरों की छतों के ऊपर से गुजर रहे हैं और इन तारो से हर समय खतरा बना हुआ है। शिकायत कर्ताओं ने उक्त विधुत लाइन को हटवाए जाने की मांग की है। इस दौरान मुखलाल सिंह, कलुआ,गौरव कुमार ,संजय सिंह, मुन्नी देवी, धर्मपाल सिंह,आकाश,शशिबाला,लवकुश, स्वाति आदि अनेक लोग मौजूद रहे।