रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

Advertisements

रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : रविवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में आजाद भारत के संविधान निर्माता महान चिंतक समाज सुधारक न्याय विद अर्थशास्त्री दलित चिंतक एवं देश के प्रथम कानून मंत्री श्रमिकों किसानों एवं महिला अधिकारों के प्रबल समर्थक भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव राम अम्बेडकर जी की जन्म जयंती को भव्य समारोह के रूप में मनाया गया।

Advertisements

 

 

 

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं के साथ डॉक्टर भीमराव राम जी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके चरणों में कोटि कोटि वंदन किया छात्र/ छात्राओं ने डॉक्टर अम्बेडकर जी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका एवं शिक्षा प्रद कार्यक्रमो का सफल मंचन करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

 

 

 

भारतीय संविधान एवं डॉ आंबेडकर की भूमिका विषय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं एवं उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के अतुलनीय योगदान को भारत कभी भुला नहीं पाएगा उन्होंने अपनी दूर दृष्टि के द्वारा समाज के उन तमाम उपेक्षित लोगों महिलाओं किसानों की पीड़ा को समझ कर उनके हितार्थ कानून बनाकर उन सभी के जीवन स्तर को समानता प्रदान की और यह सब कार्य उन्होंने अपनी योग्यता ज्ञान और शिक्षा के बल पर ही किया इसलिए हम सभी को उनके आदर्शों विचारों को आत्मसात करते हुए उत्तम शिक्षा ग्रहण करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि देश की तरक्की अच्छी शिक्षा और संस्कारों से ही संभव है हम सभी का प्रयास हो कि हम समाज के हर बालक बालिका को अच्छी शिक्षा और संस्कार प्रदान करें यही डॉक्टर साहब के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

 

 

 

और देश के प्रति हमारा कर्तव्य होगा। इस अवसर पर उन्होंने दिनांक 19अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का भी संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, अनिल कुमार, हसीन खान, पंकज कुमार, निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, चंचल शर्मा, कुमारी मधु, सलोनी चौहान, शशि बाला, कुमारी पूनम, कुमारी संजना, कुमारी मनीषा, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *