नशे में धुत दरोगा ने अधिवक्ता से की बदसलूकी अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों से की मामले की शिकायत

Advertisements

नशे में धुत दरोगा ने अधिवक्ता से की बदसलूकी, अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों से की मामले की शिकायत

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : देर रात दुकान से घर वापस लौट रहे दुकानदार व उसके साथी अधिवक्ता के साथ दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत अधिवक्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर की गई है।घटना के समय नशे में धुत दरोगा से खड़ा तक नही हुआ जा रहा था।

नगर के मोहल्ला मछली बाज़ार रोड स्थित पुराने स्टेट बैंक के पास एक दुकान में निर्माण कार्य किया जा रहा है। बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे दुकानदार नाज़िम अपने मित्र और अधिवक्ता मोहसिन सिद्दीकी दुकान में चल रहे कार्य के बाद घर वापस लौट रहे थे तभी वँहा एक बाइक पर कोतवाली में तैनात दरोगा जी सादी वर्दी में पँहुच गए और बाइक से उतरते ही दुकानदार और अधिवक्ता से गाली गलौज करने लगे।

Advertisements

इस दौरान अधिवक्ता ने अपना परिचय देते हुए दरोगा जी को शांत करने का प्रयत्न किया लेकिन नशे में धुत दरोगा जी ने एक नही सुनी और अभद्रता करते हुए अधिवक्ताओं पर ही गलत टिप्पणियों की बौछार कर डाली।अधिवक्ता का आरोप है कि उक्त दरोगा ने समझाने के बाद भी कोई बात नही सुनी और गाली गलौज करते हुए उन्हें फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने और वकालत निकालने की धमकी दी। इस मामले के बाद अधिवक्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी गई शिकायत में कहा गया है

कि उक्त दरोगा द्वारा अपनी ज़िम्मेदारी की गरिमा को दर किनार कर पुलिस की नोकरी का नाजायज इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिवक्ता का कहना है इस घटना से उन्हें काफी आघात लगा है और उनकी सामाजिक छवि को भी काफी छति हुई है।अधिवक्ता ने उक्त दरोगा के विरुद्ध मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी दरोगा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। यंहा ये भी बता दें कि उक्त दरोगा जी का नगर के कुछ सट्टा कारोबारियों के यंहा उठना बैठना है और उन्हें अक्सर इन सटोरियों के पास देखा जा सकता है।

अब सवाल यह है कि क्या नगर की सुरक्षा व्यवस्था अब ऐसे हाथों में दे दी जाएगी जो खुद गैर कानूनी काम करने वाले लोगों के साथ उठते बैठते हैं। एक ओर प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ दिन रात एक करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है तो दूसरी ओर ऐसे पुलिस वालों की वजह से सरकार और पुलिस विभाग दोनो की छवि को धूमिल किया जा रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्यवाही की जाती है।

Advertisements

Leave a Comment