नशे में धुत दरोगा ने बीच बाज़ार आते जाते लोगों को दीं गालियां,गुस्साए लोगों ने किया हंगामा बवाल होने से बाल बाल बचा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नशे में धुत दरोगा ने बीच सड़क पर किया हंगामा, आते जाते लोगों के साथ कि गाली गलौच, मौके पर एकत्र लोगों ने दरोगा की इस हरक़त का विरोध करते हुए विधायक को दी सूचना, बाद में कोतवाली पुलिस दरोगा को साथ लेकर चली गयी।
बीती रात नगर कोतवाली में तैनात दरोगा रवींद्र कुमार अपने साथ दो कॉन्स्टेबलों के साथ मेन बाज़ार स्थित राजीव ज्वेलर्स की दुकान के सामने ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उक्त दरोगा नशे में बुरी तरह धुत होकर आते जाते लोगो को गालियां दे रहे थे।काफी देर तक ये सब चलता रहा तो दोनों ओर से आने जाने वाले लोग दोनो साइड में ही रुक गए और हर आने जाने वाले को रोकते रहे कि आगे मत जाओ, काफी देर तक हंगामा होता रहा उसके बाद कुछ लोगों ने फोन कर मामले की शिकायत सपा विधायक नवाब जान खां से की तब उन्होंने इस बात की शिकायत कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा से की । इसके बाद कोतवाली पुलिस की गाड़ी आयी और लड़खड़ाते दरोगा जी को अपने साथ ले गयी उक्त दरोगा को अस्पताल ले जाया गया जंहा उनका मेडिकल कराया गया है जिसमे बाकायदा शराब की पुष्टि भी की गई है। बताते चलें कि नशे में धुत दरोगा द्वारा लोगो के साथ अभद्रता किये जाने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे और दरोगा की हरकतों को लेकर काफी नाराज भी थे लेकिन कुछ समझदार लोगों ने उन्हें शांत कर मामले को निपटा दिया। बीती रात हुई इस घटना से कोतवाली पुलिस की छवि को जो छति पँहुची है वो तो अलग बात है ही लेकिन इसके अलावा और भी कोई बड़ी घटना घट सकती थी और ये एक बड़ा कारण बन सकती थी किसी बवाल का। जैसा कि बताया गया है कि नशे में धुत दरोगा का मेडिकल कराया जा चुका है और अब ये देखना होगा कि इस मामले में आगे कोई कार्यवाही होती है या फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।