नशे में धुत युवकों द्वारा घायल युवक सीएचसी में उपचार कराते हुए
नशे में धुत युवकों ने एक युवक को लोहे की राॅड से हमला कर किया घायल
पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती,रैफर
परिजनो को आरोपी युवकों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
देवबंद: नशे में धुत युवकों ने अपने ही गांव के एक युवक पर मामूली कहासुनी के चलते लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पुलिस ने परिजनो की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल हमें भर्ती कराया।घायल के परिजनों ने आरोपी युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तल्हेडी खुर्द में ब्रहस्पतिवार की देर रात कुछ युवकों ने नशीली वस्तूओं का सेवन कर जमकर उत्पात मचाया।नशेड़ी युवकों ने गांव के 20 वर्षीय कन्हैया के साथ पहले तो गाली गलौज की जब कन्हैया ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जाता है कि एक युवक ने कन्हैया पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया जिससे लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।शोर सुनकर गांव के बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।गांव में बीच सड़क हुई मारपीट की इस घटना से अफरा तफरी फैल गयी।पीड़ित पक्ष के लोगों में रोष व्याप्त हो गया।पीड़ित कन्हैया के परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे।पुलिस ने घायल कन्हैया का मेडिकल परीक्षण कराया।जहं से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कन्हैया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली में धीरे-धीरे कन्हैया के रिश्तेदार व अन्य ग्रामीण भी जमा हो गए।पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की की मांग की।कोतवाल एच एन सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर घटना की गंभीरता से जांच कराई जा रही,जो दोषी पाया जाएगा।उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी