दो लाख की मांग के चलते विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। दहेज में दो लाख रुपये की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा बाद में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी थाना कांठ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक के साथ वर्ष 2014 में हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दान दहेज दिया था लेकिन उसका पति सास ससुर आदि दिए गए दहेज से खुश नही थे । उक्त लोग शादी के बाद से ही दो लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते रहते थे। पीड़िता का कहना है कि ऐसे ही सब चलता रहा और उसने एक के बाद दूसरी पुत्री को तथा बाद में एक पुत्र को जन्म दिया।तब उसके ससुराल वालों ने उससे छोछक में 50 हज़ार रुपये तथा दो लाख रुपये दहेज की मांग करना शुरू कर दिया। 15 मार्च को उसके पति व अन्य ससुराल वालों ने पुनः अपनी मांग को दोहराते हुए उसे बुरी तरह मारा पीटा और उसे घायल कर दिया। विवाहिता द्वारा फोन कर अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी गई जिसपर उसके मायके वाले विवाहिता के ससुराल पँहुच गए। आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने अपनी मांग को दोहराते हुए विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।