यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : क्षेत्र में बुखार के प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम बैजनाथपुर में कैंप लगाकर वहां आए मरीजों की टाइफाइड, डेंगू ,मलेरिया आदि की जांच के सैंपल लिए और उन्हें निशुल्क दवाइयां दीं। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. राजपाल ने बताया कि कैंप के दौरान 56 मरीजों को दवाइयां दीं गई और 10 बुखार के मरीजों की जांच के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को घरों के अंदर व आसपास साफ सफाई रखने को लेकर जागरूक किया। कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में दो चिकित्सक डॉ गयासुद्दीन,व डॉ साजिद आदि मौजूद रहे।