यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक महिला ने अपनी गूंगी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से उसके ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार को जनपद बिजनौर के थाना रेहड क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर की एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि उसने अपनी गूंगी बेटी की शादी लगभग डेढ साल पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी एक युवक के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उसके ससुराल वालों ने उसका उत्पीडन करना शुरू कर दिया। आरोप है
कि उसके ससुराल वाले उसके उपर गलत निगाह रखने लगे। उसने ससुराल वालों पर अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया है। गूंगी विवाहिता ने इशारों में घटना की शिकायत अपनी मां से की । जिसपर उसकी मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।