डम्पर ने मारी स्कूटी को टक्कर, दो बहनें घायल, किया गया रैफर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डम्पर की टक्कर से स्कूटी सवार दो बहनें गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
थाना कुंडा उत्तराखंड के ग्राम बाबर खेड़ा निवासी नाजिर हुसैन पुत्र नजीर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे उसकी पुत्री नाजिश व सायबा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर सवार होकर नगर के एक मदरसे में पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान जब वह नगर के बाबू रामपाल सिंह द्वार के पास पँहुची तो एक तेज़ रफ़्तार डम्पर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में दोनों लड़किया गम्भीर रूप से घायल हो गई और उनकी स्कूटी भी छतिग्रस्त हो गयी। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सको ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। घायल लड़कियों के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।