कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल मे रही दशहरा की धूम,

Advertisements

कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल मे रही दशहरा की धूम,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  बृहस्पतिवार को नगर के कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Advertisements

कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम दरबार के समक्ष नरेश सिंह चौहान प्रबंधक कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, चैयरमैन गौरव चौहान, लकी चौहान वरुण राय एवं प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा एवं समस्त स्टाफ के द्वारा दीप प्रज्वलित करने से हुई।

 

 

 

तत्पश्चात स्कूल के नन्हे मुन्ने बालको से लेकर सीनियर क्लास के स्टूडेंट्स में दशहरा एक्टिविटी को लेकर उत्साह देखने को मिला। भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरने को सारे बच्चे उत्साहित दिखाई दिए। जैसा की सर्वविदित है की सनातन धर्म में इस पर्व का मुख्य स्थान है क्योंकि इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। अतः रामायण के सभी पत्र भगवान श्री राम से लेकर माता सीता, लक्ष्मण भैया, भरत ,शत्रुघ्न राजा जनक, हनुमान जी, सुग्रीव अंगद, विभीषण, रावण इत्यादि सब अपने अनोखे रूप में अपने किरदार को लेकर मंच पर अपनी छटा बिखेर रहे थे।

 

 

 

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक नरेश सिंह चौहान जी ने बच्चों को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी उद्बोधन में भगवान राम के आदर्शों के साथ अन्य पात्रों जैसे भगवान हनुमान जी से भक्ति और अन्य उच्च आदर्श को अपने जीवन में समावेशित करने पर बल दिया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मेंबर्स ने भी बच्चों को अनुशासित रहकर भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment