जाम से मिलेगी निजात बाटेंगे जाएंगे ई रिक्शा के रूट
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर शहर में भयंकर जाम को देखते हुए नगर निगम में यातायात को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्रमुख अधिकारी जिसमें नगर आयुक्त नगर अप्रयुक्त सिटी मजिस्ट्रेट सीओ ट्रैफिक आरटीओ ई रिक्शा यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए सभी अधिकारियों की सहमति से 10 जून के बाद से ई रिक्शा के रूट बांटे जाएंगे इसके लिए ई-रिक्शा से 2 दिन पहले अनाउंसमेंट करके सभी रिक्शा चालकों को जानकारी दी जाएगी उसके बाद खिन्नी बाग में ई रिक्शा चालकों को रूट संख्या दी जाएगी जिसके आधार पर ई रिक्शा चल सकेंगे जो जल्द से जल्द जाकर अपना रूट संख्या ले ले ताकि आसानी से ई रिक्शा चल सके।