यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आतिशबाजी की दुकानों पर ग्राहकों की दिनभर भीड़ उंमडी रही । लोगों ने खूब खरीदारी की। लेकिन महंगाई के कारण दुकानदार मायूस नजर आए । प्रतिबंध के बावजूद भी तेज आवाज के पटाखों की बिक्री की गई।
नगर स्थित ब्लाक कार्यालय के सामने स्थित सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में आतिशबाजी बेचने के लिए लाइसेंस जारी किए गए थे । जहां शनिवार को लोगो की भारी भीड जमा हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। पूर्ण नियमों के तहत दुकानदारों ने आतिशबाजी की दुकाने लगाई। दीपावली की रात को आतिशबाजी छोड़ने के लिए बच्चों व महिलाओं ने भी आतिशबाजी के बाजार में खरीदारी की । फिरकनी, फूलझडी, रॉकेट की लोगों ने जमकर खरीदारी की।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/leopard-hunted-sheep/
आतिशबाजी के बाजार में धमाके दार पटाखों की भी बिक्री की गई। ऋषभ कुमार अनुज कुमार महेंद्र पवन कुमार ने बताया कि दीपावली पर आतिशबाजी अधिक महंगे होने के कारण इस बार लोग कम खरीद रहे हैं। लेकिन और वर्षों के मुताबिक इस वर्ष कम मात्रा में खरीद रहे हैं । दुकानदारों का कहना था कि हर वर्ष महंगाई बढती जा रही है। जिससे आतिशबाजी विक्रेताओं के चेहरे मायूस दिखाई दिए ।