शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये: एसपी
शाहजहांपुर से फै़याज़उद्दीन साग़री की रिपोर्ट
अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन मे आगामी त्यौहारों बकरीद/श्रावण मास/काँवड यात्रा के दृष्टिगत आकस्मिक परिस्थितियों पर नियंत्रण एवं अराजक तत्वों से निपटने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थाना पुलिस बल को ब्रीफ कर दंगा व बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर जनमानस को सुरक्षा हेतु पूर्णत: आश्वस्थ किया गया।

शाहजहांपुर आगामी त्यौहार बकरीद/श्रावण मास/काँवड यात्रा आदि को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद शाहजहाँपुर के समस्त क्षेत्राधिकारीयों एव समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा थाना पुलिस बल को ब्रीफ कर दंगा व बलवा ड्रिल के अभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस बल टीम द्वारा बल्वाईयो एवं दंगाइयों पर निंयत्रण हेतु मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन का अभ्यास कराते हुए इनका फायरिंग प्रशिक्षण भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये। जिस हेतु सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे। सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने हेतु सभी पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
