शानो-शौकत के साथ नगर में निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर मे पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन का पर्व सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा पूरी शानो-शौकत और अक़ीदत के साथ जुलूस निकाला गया।
पैगम्बर हजरत मोहम्मद सललल्लाहो अलैह वसल्लम का यौमे विलादत (जन्मदिन) जश्ने ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार पर जूलूस में छोटे बच्चे भी शामिल हुए जिनके हाथो में हरे इस्लामी परचम व तिरंगे दिखाई दिए जुलूस में बड़ी तादात में लोग शामिल हुए और हर तरफ सरकार की आमद मरहबा, की सदाएं बुलंद हुई। जुलूस निर्धारित मार्गो से निकाला गया जंहा जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई नगर में सरकार की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद रही वही लोगो ने अपने घरों को रोशनी से जगमगाया। रबी उल अव्वल का चांद दिखते ही नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरे परचम व अपने मकान को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था। जुलूस सुबह 9,30 बजे नगर के क़दीर तिराहा से शुरू हुआ,जुलूस नगर के मुख्य मार्गों सेे होता हुआ वापस कदीर तिराहा पर दुआ के साथ समापन किया गया। इस दौरान जुलूस में एकता, अखंडता, भाईचारे, धर्म प्रेम के साथ राष्ट्र प्रेम का भी संदेश दिया गया। जुलूस में मस्जिदों के सदर, पेश इमाम बग्गी में बैठे नजर आएं। वहीं डीजे पर झूमते-हुए युवाओं ने पैगंबर साहब के नारे भी लगाएं। जिसमें राजनीति अराजनीतिक लोगो ने जुलूस पर फूलों की वर्षा कर स्वागत करते हुए जगह-जगह तबर्रुख (प्रसाद)तक़सीम किया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम प्रीति सिंह, डिप्टी एसपी राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी सुदेश पाल सिंह मय फोर्स के साथ तैनात रहे। और पल-पल पैनी नजर बनाए हुए रहे। जुलूस में हाजी मुख्तयार सैफी, सपा विधायक नवाब जान खां, पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी, कारी हशमत अली, व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान, नगर मण्डल अध्यक्ष संजीव सिंघल , हारून मलिक, हाजी मुस्तकीम, इस्लाम सलमानी, असलम सलमानी, डॉ आफताब आलम, लारेव मंसूरी, सलमान अल्वी, यासीन सैफी, नदीम सलमानी, तफसील सैफी, रिजवान, नसीम, तैमूर, आयात नूर, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।