चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, तैयार रहें कार्यकर्ता,योगेश अरोड़ा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लोकसभा चुनाव की दृष्टि से ठाकुरद्वारा विधानसभा के चुनाव संचालन समिति की बैठक बी एस गार्डन रामुवाला गणेश में आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा प्रभारी योगेश अरोड़ा ने विधानसभा के चारों मंडल ठाकुरद्वारा नगर ठाकुरद्वारा देहात डिलारी तथा भगतपुर मंडल के अध्यक्षों से कहा कि सभी अपने मंडलों में सोशल मीडिया प्रभारी बनाकर उनकी सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी उपलब्ध करानी है क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियो से संपर्क करके उन्हें भारतीय जनता पार्टी जोड़ना है जिससे कि भारतीय जनता पार्टी का विस्तार हो सके इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मिल सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है इसलिए हमें चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ेगा।
इस बैठक में ठाकुरद्वारा विधानसभा के संयोजक जितेंद्र सिंह चौहान, डॉक्टर ओमपाल सैनी, मनोज कुमार चौहान, धर्मेंद्र कुमार पाल, दीपक गोस्वामी, सचिन राणा, अखिलेश बिश्नोई, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी कपिल कुमार चौहान, पवन पुष्पद, दिनेश कुमार प्रजापति, विधानसभा प्रसारक सागर बजरंगी, धर्मेंद्र कुमार, हेमेंद्र प्रताप सिंह, आदि कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।