12 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी विधुतापूर्ती
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : प्रस्तावित कार्य को लेकर 12 बजे से 5 बजे तक विधुतापूर्ती बंद रहेगी।
उपखंड अधिकारी विधुत वितरण उपखंड द्वारा जानकारी दी गई है कि रविवार (आज)12 बजे से 5 बजे तक 11 के वी नवोदय फीडर, डिलारी फीडर,नगर का टाऊन फर्स्ट व टाऊन सेकिंड, टाऊन थर्ड,और काशीराम फीडर प्रस्तावित कार्य के चलते बन्द रहेंगे। इस दौरान नगर भर के अलावा ग्राम लालावाला,रूपपुर टन्डोला,अब्दुल्ला पुर लेदा, व ग्राम रतुपुरा की भी विधुतापूर्ती बाधित रहेगी।