दस बजे से तीन बजे तक गायब रहेगी बिजली
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को (आज)11000 की विद्युत लाइन के तार बदले जाने के चलते सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक ठाकुरद्वारा नगर टाउन फर्स्ट, काशीराम कॉलोनी एवं डिलारी फीडर की विधुतापूर्ती बंद रहेगी। उक्त जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ उमाशंकर सक्सेना एवं जे ई अतुल कुमार राय द्वारा दी गई है। उक्त फीडरों के अंतर्गत रहने वाले लोगों से अपील है कि वे अपने पानी के टैंक आदि भर लें और अन्य जरूरी कार्य निपटा लें।