यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा जिला सचिव डॉ रामपाल सिंह गौतम ने कहा कि आज के दिन संविधान के निर्माता भारत रत्न, गरीबो दलितों, अल्पसंख्यको,और शोषितों के मसीहा बाबा साहब अंबेडकर हम सब को छोड़कर चिरनिद्रा में मृत्यु को प्राप्त हो गए थे। उन्होंने संविधान बनाकर समान अधिकार प्राप्त समाज की स्थापना करके भारत की एकता अखंडता के लिए जो बलिदान दिए हैं।
उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है।इस अवसर पर उमेश सागर,शिवलाल सागर,भूपेंद्र पाल,वीरसिंह, ईश्वर सिंह,अर्जुन चेतन अजय कुमार, राकेश सागर,अमित कुमार, लोकमन सिंह,शिवराज सिंह, आदि अनेक लोग मौजूद रहे। उधर नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।