अधिक से अधिक गन्ना बुआई पर दिया गया ज़ोर

Advertisements

अधिक से अधिक गन्ना बुआई पर दिया गया ज़ोर,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  बुधवार को ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हशमुल हसन के निर्देश पर त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल क्षेत्र से जुड़े गन्ना पर्यवेक्षक डॉ. जानकी प्रसाद के मार्गदर्शन में किसानों को सुगमता से उत्तम पैदावार के किस्म के गन्ने के बीज जैसे कोलख 94184, को 15023, को शा 13235, कोलख 16202, कोशा 17231 आदि उपलब्ध कराने हेतु किसान धर्मपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह ओम प्रकाश सिंह के गन्ने के खेतों पर जाकर निरीक्षण किया।

Advertisements

 

 

 

गन्ना विभाग द्वारा स्वीकृत गन्ना किस्म का बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और अधिक से अधिक क्षेत्रफल में बसंत कालीन गन्ना बुवाई करने पर जोर दिया गया तथा अंतिम जुताई से पहले ट्राइकोडर्मा डालने के लिए भी किसानों से कहा गया। इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि किसानों को चीनी मिल रेट पर बीज उपलब्ध कराया जाए तथा बुवाई से संबंधित दवाइयां 50% छूठ पर उपलब्ध कराई जाए ताकि किसान गन्ना बुवाई के लिए प्रोत्साहित हो सके। इस दौरान अन्य गन्ना पर्यवेक्षक नीरज तोमर,ऋषि राजपूत, कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार तथा किसान कुलदीप सिंह पुलकित चौहान रोहिताश सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment