राजकीय आई टीआई कॉलेज में किया गया रोजगार मेले का आयोजन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के छात्र छात्राओं को लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया
गुरुवार को नगर के राजकीय आई.टी.आई कॉलेज के परिसर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा राजकीय आई.टी.आई परिसर में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी ने फीता काटकर किया। मेले में आये निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने कॉलेज के छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जिसमे 20 छात्र छात्राओं का अलग अलग कम्पनियों के लिए चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद गुप्ता, तथा आई टीआई कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।