13 नवम्बर से चलेगा अतिक्रमण हटाने का अभियान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंघल को पत्र लिखकर कहा है कि नगर में व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है।
पत्र में कहा गया है कि दीपावली का पर्व पूर्ण होने के बाद भी दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण नही हटाया गया है जिसे लेकर उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह द्वारा नाराज़गी जताई गई है। पत्र में व्यापार मंडल से अतिशीघ्र उक्त अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए चेतावनी दी गई है कि उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए पालिका द्वारा 13 नवम्बर से अभियान चलाया जाएगा जिसमे अतिक्रमण को जब्त करने तथा जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।