चोरी की नामजद तहरीर के बाद भी पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : ग्रह स्वामी की गैर मौजूदगी में घर से पम्पिंग सेट चोरी किये जाने की घटना की नामजद तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।पीड़ित थाने के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहा है।

Advertisements

 

थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम दौलत पुर तिगरी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र कल्लू सिंह बीती 15 दिसम्बर को अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित कंही बाहर गया था। जब वह 19 दिसम्बर को घर वापस आया तो घर से पम्पिंग सेट गायब था। आसपास पता करने पर मालूम हुआ कि उक्त पम्पिंग सेट को थाना रेहड़ क्षेत्र के ग्राम उदय पुर निवासी एक युवती व उसके दो भाई और गांव के ही दो अन्य लोग ले गए हैं।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/fruits-distributed-on-the-death-anniversary-of-former-mp-late-babu-rampal-singh/

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पम्पिंग सेट में लगे पहियों पर उक्त लोग उसे करन पुर चौराहे तक ले गए हैं। पीड़ित का ये भी आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में उसके खेत से गन्ना भी काटा गया है। इस मामले में पीड़ित ने थाना डिलारी पुलिस को नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगायी थी लेकिन पुलिस ने घटना के दस दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नही की है।पीड़ित का कहना है कि वह थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment