बारिश भी न रोक सकी योग साधकों के कदम योगिनी एकादशी पर हुआ विशेष योग शिविर

Advertisements

बारिश भी न रोक सकी योग साधकों के कदम योगिनी एकादशी पर हुआ विशेष योग शिविर

फै़याज़ साग़री

 

Advertisements

शाहजहांपुर योगिनी एकादशी के पावन अवसर पर आज प्रातः योग विज्ञान संस्थान की जिला इकाई द्वारा विशेष ध्यान योग साधना का आयोजन आर्य महिला डिग्री कालेज योग केन्द्र पर किया गया, जिसमें रिमझिम बारिश के बीच साधकों ने योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति के बाद आसन,प्राणायाम और ध्यान किया। योगिनी एकादशी के पावन दिवस पर ही भगवान श्रीकृष्ण ने युद्ध के क्षेत्र में अर्जुन को “योग” के माध्यम से “आत्म विद्या” का उपदेश दिया था।

 

 

 

 

इस अवसर पर जिला प्रधान डा.अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सांसों के साथ शरीर और मन को साधना ही वास्तव में योग साधना है,जिससे जहां हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं वहीं अपनी आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। योग साधना में निरन्तरता जरूरी है। उन्होने कहा कि हमारा मन संसार की सबसे अशांत वस्तु है, इसी अशान्ति के कारण ही हम अपनी इच्छाओं की पूर्ति की तलाश में भटकते रहते हैं। अशांत मन पर नियंत्रण करना ही गीता में बताए गए योग का प्रमुख उद्देश्य है।प्रणव मंत्र ओम् के समवेत स्वरों में उच्चारण और गायत्री मंत्र के पाठ से प्रारम्भ योग शिविर में जिला महिला योग प्रमुख ज्योति गुप्ता, केन्द्र प्रमुख राजेश दीक्षित, सौरभ गोयल, तेजवीर गुप्ता रवि,रचना चांदना, अर्चना दीक्षित ने आसनों प्राणायाम का अभ्यास कराया।

 

 

 

प्रार्थना, शान्ति पाठ और प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला उप प्रधान ज्ञानेश चन्द्र मिश्रा, डा.राजेन्द्र कुशवाहा, नरेश चन्द्र त्यागी, डा. सारिका अग्रवाल, अर्चना जौहरी, सरोज कश्यप, संध्या गुप्ता, राजवीर सिंह यादव, ऊषा कश्यप,शालू यादव,अनुराधा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर तेजवीर गुप्ता ने औषधीय पौधों का वितरण किया।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment