खचाखच भरे बाज़ार में सब कुछ मिल रहा है, अगर कुछ नही है तो वो है पुलिस प्रशासन

Advertisements

खचाखच भरे बाज़ार में सब कुछ मिल रहा है, अगर कुछ नही है तो वो है पुलिस प्रशासन,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  दोनो समुदायों के त्योहार सर पर होने से खचाखच भरे बाज़ारों में सब कुछ मिल रहा है। बस नहीं मिल रहा है तो वो पुलिस प्रशासन है जो न जाने किस अनहोनी की प्रतीक्षा कर रहा है।

Advertisements

वर्तमान समय में जंहा मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान चल रहे हैं और ईद आने वाली है वंही दूसरी ओर हिन्दू समुदाय का कल पावन होली का त्योहार है जबकि लोकतंत्र का महा पर्व यानी लोकसभा चुनाव भी तेजी से शुरू हो चुके हैं ऐसे में नगर के बाजारों में सभी समुदायों के लोग खरीदारी कर रहे हैं और जब दोनो ही समुदाय के लोग बाज़ार में हैं तो जाहिर है कि बाज़ार में भारी भीड़ भी होगी लेकिन ऐसे हालात में भी नगर की कोतवाली पुलिस बाज़ार से पूरी तरह गायब है।

 

 

 

बाज़ारों में भारी भीड़ के चलते जंहा लगातार जाम लग जाता है और लोग एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हो जाते हैं ऐसे में ही अक्सर ये छोटी मोटी भिडंत अक्सर चंद लोगों के कारण मामूली बात का बतंगड़ बन जाती है और फिर मामला तूल पकड़ लिया करता है। ऐसे में अगर बाज़ार में कोई पुलिस कर्मी होता है तो अक्सर वह बिगड़ते हुए हालात को समय पर काबू कर लेता है और स्थिति जल्द ही काबू में आ जाती है। लेकिन यंहा तो दूर दूर तक कोई पुलिस कर्मी आपको बाज़ार में नज़र नहीं आएगा सब कुछ राम भरोसे चल रहा है और ऐसा लगता है कि जिस राम राज का जिक्र हम अपने बुजुर्गों के मुंह से सुनते रहे हैं ये शायद वही राम राज है।इस पूरे मामले में हम तो यही कहेंगे कि या तो पुलिस को पूरा भरोसा है कि वो आराम से सोती रहेगी और बाज़ार बिना पुलिस के ही सुरक्षित रहेंगे या फिर पुलिस के मन में ये बात है कि जब कुछ होगा तो देखा जाएगा।

 

 

 

कुल मिलाकर आएदिन कोतवाली परिसर में होने वाली अमन कमेटी की बैठकों में लोगो की सुरक्षा को लेकर जो दावे किए जाते हैं वो सब हवा हवाई हैं। बस अमन कमेटी की बैठक में जाने वाले लोगों को माइक पर अपनी मीठी मीठी बातें रखने का मौका मिल जाता है और पुलिस की तारीफ कर वो पुलिस के लिए खरे बन जाते हैं किसी समस्या से ज़्यादातर लोगों को कोई सरोकार नहीं है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *