परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा हुई सम्पन्न,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को क्षेत्र भर के परिषदीय विद्यालयों में चल रही वार्षिक परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है।
परिषदीय विद्यालय में वार्षिक परीक्षा का आयोजन 24 मार्च सोमवार से चल रहा था जो कुशल संपन्न हो गया है। आज परिषदीय विद्यालय में अंतिम पेपर के रूप में गृह शिल्प,पुस्तक कला, खेल व्यायाम, स्काउट तथा कृषि विज्ञान आदि विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। सभी बच्चों ने पूरे मनोयोग से परीक्षा दी तथा शिक्षकों ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की। विकासखंड ठाकुरद्वारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा आलम कंपोजिट सहित सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा संपन्न हो गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा आलम के प्रधानाध्यापक नरेंद्र चौहान ने बताया कि अब बच्चों की कापियों का मूल्यांकन होने के पश्चात बच्चों का परीक्षा फल अभिभावकों तथा एसएमसी के अध्यक्ष तथा सदस्यों की उपस्थिति में वितरित किया जाएगा। विद्यालय के शिक्षकों नरेश चंचल, मोहिनी व्यास, रवि चौधरी, कपिल राजपूत, अनिल कुमार, कुलदीप कुमार और रामपाल सिंह आदि ने भी कुशलतापूर्वक परीक्षा संपन्न होने पर प्रसन्नता जाहिर की।