Advertisements
Exclusive Big Breaking तेंदुए के हमलें में मासूम की मौत
अज़हर मलिक
Forest Department : बहराइच शानिवार शाम झिंगहुआ में मासूम बालक पर तेंदुआ ने अचानक हमला कर दिया। हमलें में मासूम की मौत हो गयी।मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तिगड़ा ग्राम पंचायत के झिंगाहुआ में शनिवार शाम अचानक तेंदुए ने गांव निवासी अमन यादव (12) पुत्र लालजी उर्फ सेठ यादव के पुत्र पर अचानक हमला कर दिया। हमले में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन जब तक कुछ समझते और इलाज के लिए ले जाते।उससे पहले ही मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि लगातार नदी के किनारे तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे तटीय इलाके में बसे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
Advertisements