EXCLUSIVE | बरेली में बड़ा खुलासा: डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद पर आरोपों की फेहरिस्त, 10 महीने बाद भी कोई एक्शन नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई मामले की शिकायत

Advertisements

EXCLUSIVE | बरेली में बड़ा खुलासा: डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद पर आरोपों की फेहरिस्त, 10 महीने बाद भी कोई एक्शन नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई मामले की शिकायत

शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मुख्यमंत्री को की गई एक अहम शिकायत को पूरे 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही दोषियों पर शिकंजा कसा गया।

Advertisements

 

 

सूत्रों के अनुसार यह शिकायत डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद के खिलाफ की गई थी, जिसमें उन पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने, मूल जिम्मेदारी छोड़कर प्रशासनिक कुर्सी हथियाने, तैनाती के बदले लेन-देन, और पद के दुरुपयोग के जरिए अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।

 

 

शिकायत शीर्ष स्तर तक पहुंचने के बावजूद सिस्टम पूरी तरह खामोश नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जिले के बड़े अधिकारियों को जांच सौंपी गई थी, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी न कोई रिपोर्ट सार्वजनिक हुई और न ही किसी अधिकारी की जवाबदेही तय की गई।

 

 

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे प्रकरण में बरेली सीएमओ की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। आरोप हैं कि फाइलों को जानबूझकर दबाया गया और मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की जा रही है।

 

 

सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि प्रशासनिक तैनाती प्रक्रिया में भारी हेरफेर हुआ है, जिससे पूरे सिस्टम की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। अगर इतने गंभीर आरोपों पर भी कार्रवाई नहीं होती, तो यह आम जनता के भरोसे के साथ खुला मजाक है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *