अधिशासी अधिकारी ने गैर हाजिर मिले तीन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अधिशासी अधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में तीन सफाई कर्मियों के गैर हाजिर मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं।
गुरुवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य द्वारा नगर की साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें तीन कर्मचारी कृष्णा देवी , अमित कुमार, विनोद अपनी अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर मिले जिसपर कार्यवाही करते हुए अधिशासी अधिकारी ने उक्त तीनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के आदेश दिए हैं।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने सभी सफ़ाई कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर कोई कोताही न बरती जाए , निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी के अलावा सफाई नायक आकेश कुमार व अन्य पालिकाकर्मी मौजूद रहे।