विशेषज्ञों ने पशुओं को लू (हीट स्ट्रोक) से बचाने के लिए सुझाये उपाय,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कृषि विज्ञान केंद्र पशुपालन विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के पशुचिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र के ग्राम सहसपुरी, ब्लॉक डिलारी में पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन कृषि विवि के कुलपति डॉ के. के. सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा० राजीव सिंह ने कहा कि प्रचण्ड गर्मी और लू (हीट स्ट्रोक) मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं को भी प्रभावित कर रही है। आने वाले दिनों में हीट वेव के बढ़ने साथ ही पशुओं के बीमार होने और दुग्ध उत्पादन घटने का खतरा रहेगा। कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डा0 रविन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में मवेशियों को बंद कमरे के बजाय छायादार व हवादार स्थान पर बांधना चाहिए, और दिन में दोनों समय नहलाना चाहिए।
यदि सम्भव हो तो कूलर अथवा जूट के बोरे लगाकर पशुशाला को ठंडा किया जा सकता हैं। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित वर्मा ने किसानों को सलाह दी कि यदि, पशुओं को लू लग गयी हो तो उसे तुरन्त छायादार जगह पर ले जाकर शरीर व सिर पर ताजा पानी डालें। यदि पशु चारा खाना बंद कर दे तो तुरन्त प्रशिक्षित पशु चिकित्सक से सम्पर्क करें।
शिविर में डा अमित वर्मा, डा विकास सचान, डा विकास जायसवाल, डा अरबिन्द सिंह, डा अजीत कुमार सिंह, डा रवींद्र कुमार, डा राजेश कुमार, डा विष्णु राय, डा शिव सिंह राणा, डा नरेश चंद्र, राजू एवम् अविनाश चौहान, ने 150 से अधिक पशुओं की अत्याधुनिक मशीनों जैसे अल्ट्रासाउंड, माइक्रोस्कोप से जाँचकर बाँझपन जैसी समस्याओं के समाधान हेतु इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के वित्त्तीय सहयोग से निशुल्क दवायें वितरित कीं । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजवीर सिंह, के वी के स्टाफ़ रणवीर सिंह, दिनेश कुमार एवं पैरा वैट स्टाफ़ ने सहयोग प्रदान किया।