गांव भायला में नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन करते पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के पदाधिकारी
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के तत्वावधान में आयोजित हुआ नेत्र शिविर
देवबंद: भायला कलां गांव में सोमवार को मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 110 रोगियों की आंखों की जांच कर आवश्यक परामर्श और मुफ्त दवाई दी गई।
डा.श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल के सहयोग और पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की ओर से आयोजित हुए शिविर का उद्घाटन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा, प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार और जिलाध्यक्ष पवन गोयल ने फीता काटकर किया।शिविर में डा.युवराज सिंह,डा.सचिन कुमार,डा. संदीप कुमार व डा.अवनीश कुमार की टीम ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया।इस दौरान 15 गंभीर नेत्र रोगियों का आपरेशन के लिए चयन हुआ।ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह राणा,दिनेश कुमार,धर्मपाल, शिवानी,दुर्गेश,महीपाल,राकेश,दिनेश, तमन्ना,नेहा,मुस्कान मौजूद रहे।