जाहरवीर गोगा महाराज मठ पर हुआ मेले का आयोजन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को विगत वर्षों की भांति जाहरवीर गोगा महाराज जी का मेला मोहल्ला ताली तालाब के पास गोगाजी मठ परआयोजित किया गया। मेले में हिंदू धर्म के अनुयायियों ने प्रसाद चढ़ाया तथाआशीर्वाद लिया मेले में काफी संख्या में भक्त जनों ने पहुंचकर अपने हाथ में रक्षाबंधन पर हाथ में बंधी राखी को गोगा जी महाराज के पास बने तालाब में विसर्जित किया प्रसाद चढ़ाने वाले भक्त जनों में नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशु वाल्मीकि, नागेंद्र लांबा, ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, संजीव सिंघल, कमलेश कुमार, पंकज सिंह, मुकेश चौधरी, देवेंद्र सिंह, सहित भारी संख्या में भक्त जनों ने भाग लिया।