यूपी से धरे गए 180 किलो के फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर साहब जी
उत्तर प्रदेश की खाकी हमेशा चर्चाओं में रहती है एक बार फिर खाकी का कारनामा देखने को मिला भले ही भले ही वह खाकी फर्जी तरीके से 180 के व्यक्ति नहीं क्यों ना पहनी हो जी हां उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद टूंडला की राजा ताल चौकी की पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिस में लगभग 2 कुंटल का फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने धार है आप को बता दे फिरोज़ाबाद टूंडला राजा ताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।यहाँ 180 किलो के फर्जी इंस्पेक्टर को राजा ताल पुलिस ने पकड़ा है। टूंडला की राजा ताल चौकी के जरौलीकला कट कैसे पकड़ा गया करीब दो कुंटल का फर्जी इंस्पेक्टर है। रात के अंधेरे में इंस्पेक्टर की फर्जी वर्दी पहन करता था हाईवे पर गाड़ियों को रोक चेकिंग करता था। इंस्पेक्टर की वर्दी में गाड़ी रोक चेकिंग करने के साथ करता था अवैध वसूली,मुखबिर की सूचना पर टूंडला राजा ताल चौकी इंचार्ज गौरव शर्मा व आरक्षी चालक राहुल चौधरी व उनकी टीम ने कल रात फर्जी इंस्पेक्टर को जरौलीकला से धर दबोच लिया।टूंडला पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए फर्जी इंस्पेक्टर का नाम मुकेश यादव पुत्र रामकिशन यादव,निवासी गाजियाबाद बताया है।जिसके पास से बरामद हुई एक दिल्ली नंबर की वैगनआर गाड़ी दो फर्जी आधार कार्ड कुछ पैन कार्ड और इंस्पेक्टर की फर्जी फुल यूनिफॉर्म बरामद हुई है।