यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आत्महत्या और हत्या के संदिग्ध मामले में मृतक कमलदीप को लेकर चार दिन बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिससे खफा मृतक के परिजनों ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ रतूपुरा पहुंचकर पूर्व सांसद का उनके आवास पर घेराव कर लिया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर निवासी कमलदीप पुत्र दुर्याधन का गांव की एक युवती से प्रेम प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार दिन पूर्व दोनो गुलाबनगर के जंगल में बेसुध अवस्था में मिले थे। दोनो के परिजनों ने उन्हें अलग अलग उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां युवक की मौत हो गई थी। जबकि युवती का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक पक्ष ने युवती के परिजनों पर जबरन जहर पिलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और पीएम के बाद अंतिम संस्कार न करने पर अड गए थे। जिसपर तहसीदार ने उन्हें समझा बुझाकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर अंतिमसंस्कार कराया था। रविवार को मृतक के परिजन भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ पूर्व सांसद सर्वेश कुमार के आवास पर रतूपुरा पहुुंचे । सांसद से मिलकर पुलिस की कार्यशेली पर असंतोष जताते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि पुलिस ने चार दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस आरोपियों से हमसाज हो चुकी है। मृतक पक्ष के लोगों ने युवती के बयान कराने और पोस्टर्माटम रिपोर्ट मुहैया कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिसपर पूर्व सांसद ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसमें मृतक के पिता दुर्याेधन सिंह ,बाबू सिंह, निक्की , रमेश कुमार, पप्पू, ध्यानी , महेंद्र सिंह, अमित कुमार आदि शामिल थे। उधर दोनो पक्षों के घर बराबर में हाने की वजह से दोनो पक्षों मे तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दोनो पक्षों की महिलाएं अपने अपने मकानों की छतों पर पूरे दिन एक दूसरे पक्ष पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तीखी झडपे करती रहीं ।