पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत, पिकअप स्वामी को पुलिस ने लिया हिरासत में,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर टंडोला निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र इद्दा अपने खेत पर गन्ना छीलने के लिए साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप चालक ने साइकिल पर सवार किसान को टक्कर मार दी जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी चालक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पिकअप स्वामी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद परिजनों में गमगीन माहौल है और उनका रो-रो कर बुरा हाल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।