पत्नी को दवा दिला कर लौट रहे किसान की बाइक ट्रक की चपेट में आने से पत्नी की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कमालपुरी ढकिया मार्ग पर रविवार की दोपहर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पत्नी को दवा दिलाकर लौट रहे किसान की बाईक को टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में किसान की पत्नी ट्रक के पहियों की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे स्वास्थ्य केंद्र लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से उंसके परिजनों में कोहराम मच गया।
डिलारी थाना क्षेत्र के गांव शुमालखेड़ा निवासी कय्यूम उर्फ भूरा रविवार की दोपहर अपनी पत्नी आयशा बेगम 50 को ठाकुरद्वारा नगर से दवा दिलाने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। दोपहर लगभग 2:30 पर उसकी बाइक कमालपुरी ढकिया रोड पर कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाझांडा के निकट पहुंची तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। कय्यूम की पत्नी ट्रक के पहिए में आकर बुरी तरह से कुचल गई। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और इसके बाद काशीपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस ने आयशा बेगम के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।जबकि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। मृतका आयशा के सात बच्चे हैं हादसे के बाद उसके बेटे नाजिम ,सद्दाम,कासिम, जैनुल और बेटियों गुलफशा,साहिबा ,यासमीन का रो रोकर बुरा हाल है।