बिना मुआवजा दिए खेत को समतल करने पर भड़क उठे किसान, एनएचए आई के अधिकारियों का किया घेराव,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने लोंगी खुर्द,सुल्तानपुर दोस्त,सरकड़ा करीम के दर्जनों किसानों को मुआवजा दिए बगैर उनके खेतों को रोड रोलर चलकर समतल कर दिया। शनिवार की सुबह इसी बात को लेकर किसान बुरी तरह भड़क गए और सैकड़ो किसानों ने रोड रोलर रोककर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझा कर काम शुरू कराया।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सिक्स लेन रोड का निर्माण करने के लिए क्षेत्र के गांव लौंगी खुर्द, सुल्तानपुर दोस्त , सरकड़ा करीम, नाखूनका, उस्मानपुर आदि गांवो के किसानों की जमीन का मुआवजा दिए बगैर खेतों को रोड रोलर से समतल करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह दर्जनों किसान लोगी खुर्द के निकट रोड रोलर के पास पहुंचे और रोड रोलर के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
जानकारी मिलते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी फाइल तैयार कर जिला मुख्यालय पर संपर्क करें मुआवजा सभी को दिया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामस्वरूप सिंह, रेवती सिंह, नरेश सिंह, राजेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।