नेशनल हाइवे की भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को ग्राम रामू वाला गणेश के ग्रामीणों ने मौजा मुंशीगंज की नेशनल हाईवे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि से संबंधित शिकायतों को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। किसान नेता प्रीतम सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया कि किसी भी किसान के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भूमि अधिग्रहण में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी नहीं होने दी जाएगी । इस दौरान मांग की गई किअधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा सर्किल रेट 2019 के स्थान पर 2023 के अनुसार दिया जाए, ग्रेडर मशीनों द्वारा किसानों की गेहूं व सरसों की बर्बाद फसल का मुआवजा दिलवाया जाए,
अधिग्रहण की गई भूमि में सही अंश निर्धारण किया जाएं,
प्राथमिक सर्वे व हदबन्दी से पश्चिम दिशा में लगभग 20 फीट भूमि अतिरिक्त अधिग्रहण की गई है जो मुआवजे की सीमा के बाहर है उसका मुआवजा सुनिश्चित किया जाए यह दूरी पशुपति के पास से लेकर मुंशीगंज के पास में रोड तक है,
अधिग्रहण की गई भूमि व उसके अंतर्गत आने वाले निजी नलकूप बोरवेल तथा पेड़ों का मुआवजा तत्काल दिया जाए,
गाटा संख्या 8 /2 मौजा साहबगंज में दो किसानों पर राधा देवी व राजपाल सिंह की भूमि अधिग्रहण की गई है लेकिन मुआवजा सूची में नाम नहीं है जबकि प्रथम सूची में नाम दर्शाये गए थे नाम शामिल किए जाएं, प्रदर्शन कर चेतावनी दी गई की तत्काल मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे इस दौरान राजबाला बाबूराम प्रीतम सिंह रमेश सिंह नरेंद्र सिंह बलराम सिंह राहुल कुमार राकेश सिंह नरेश सिंह आदि मौजूद रहे