किसानों को जमीनों का उचित मुआवजा और गन्ने का वाजिब रेट दिलाया जाए

Advertisements

किसानों को जमीनों का उचित मुआवजा और गन्ने का वाजिब रेट दिलाया जाए

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इसमें हाईवे अधिग्रहण में किसानों की भूमि का उचित मुआवजा दिलाने एवं गन्ने का वाजिब रेट घोषित करने समेत सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/leopard-entered-the-house-and-was-imprisoned-in-the-cage-after-8-hours-of-hard-work/

 

 

 

भाकियू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन देकर कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी लागू की जाए। कृषक हितों में उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का मूल्य तय नहीं किया, जबकि गन्ने का सीजन लगभग साठ प्रतिशत आ गया है। गन्ना मूल्या 450 रुपये प्रति कुन्तल घाषित किया जाए। इसके साथ ही किसानों को चीनी मिलों से गन्ने का बीज उपलब्ध कराया जाए।

 

 

 

मुरादाबाद से काशीपुर तक नेशनल हाईवे बन रहा है। उसमें किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिसमें पुराने सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि नया सर्किल रेट अधिक है। आबादी का भी आबादी के अनुपात में मुआवजा दिलाया जाए। किसानों ने कहा कि छात्र छात्राओं के जाति आय प्रमाण पत्रों पर लेखपाल रिपोर्ट लगाने में विलंब कर रहे हैं। उनके प्रमाणपत्र शीघ्र बनवाए जाएं। सुलतानपुर खद्दर में चार स्वतंत्रता सेनानी हैं, उनके नाम पर कोई स्मृति द्वार या पार्क नहीं बनाया गया है। उनकी स्मृति में शीघ्र ही कोई निर्माण कराया जाए। डिलारी बिजली फीडर समेत अन्य फीडर पर बिजली सुचारू कराई जाए। बैरमपुर से अलियाबाद तक जर्जर सड़क का शीघ्र निर्माण कराया जाए। इस दौरान जिला महामंत्री घनेंद्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष चौधरी हरिराज सिंह, चौधरी अयूब अली, हरिराज सिंह, मुनेश विश्नोई, शिवराज सिंह, गजेंद्र सिंह, सुमित चौहान, राजपाल यादव, मंशाराम यादव आदि अनेक भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *