यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : त्रिवेणी शुगर रानीनांगल के मिल उपाध्यक्ष वी वेंक्टरथनम ने बताया है कि 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान 16.29 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजा जा चुका है।इस प्रकार चीनी मिल द्वारा अबतक104. 33 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसको लेकर किसानों में खुशी का माहौल है और सभी किसानों ने तोल व भुगतान को लेकर संतोष जताया है।उन्होंने कहा कि चीनी मिल का विस्तार होने के कारण मिल को अधिक गन्ने की आवश्यकता होगी इसलिये किसान ओने पौने दामों में अपना गन्ना न बेचें।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-young-generation-is-getting-ruined-by-drug-addiction/
मिल उपाध्यक्ष ने किसानों से अपील की है कि ताज़ा साफ सुथरा जड़ पत्ती अगोला रहित एवं रेट रोट रहित गन्ने की आपूर्ति करें साथ ही कहा है कि गन्ना प्रजाति 0238 में लाल सड़न रोग आने के कारण अगले साल इसके स्थान पर0118, 98014, तथा 15023 गन्ना प्रजाति की बुआई करें।