किसान अपनी फसलों की समय पर देखभाल करते रहें, दीपक कुमार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र मलपुरा, के द्वारा कृषकों एवं महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भरतावाला में किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख कीट एवं रोग के विषय पर पादप सुरक्षा कृषि वैज्ञानिक दीपक कुमार ने किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसमे बताया गया इस समय गन्ने में छोटी भेदक कीट , लाल सड़न रोग एवं पोका बोईंग रोग का प्रभाव बढ़ रहा है इनको नियंत्रित करने के लिए समय से उचित रसायनों का प्रयोग करके इनका नियंत्रण किया जा सकता है इसके साथ ही किसान भाइयों को अपने खेतों की निगरानी भी करते रहे।
ताकि कोई कीट ,रोग का प्रभाव गन्ने की फसल को प्रभावित न करें अधिक जानकारी एवं सुझाव के लिए कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं इसके साथ ही अन्य समस्याओं का निदान भी किया गया। इस कार्यक्रम में 24 किसानों ने प्रतिभाग किया इस प्रशिक्षण में रविंद्र पाल, रमेश सिंह, डोरी सिंह, शिवओम, शीला देवी, एवम् रजनी, आदि मौजूद रहे।