पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर ससुर व दामाद ने की मारपीट व अश्लील हरकतें, 8 पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने का विरोध करने पर विवाहिता के साथ मारपीट व अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर एस एस पी के आदेश पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी और हाल निवासी खुआजपुर धनतला की रहने वाली विवाहिता मिंटी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा था कि 6 मई 2024 को वह अपनी ससुराल ग्राम सुरजननगर गई थी।
विवाहिता का कहना है कि उसके पति ने उससे तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली है और जब उसने अपने ससुर से कहा कि तुमने मुझे बताए बिना मेरे पति की दूसरी शादी कर दी और मुझे बताया भी नही इसी बात पर उंसके ससुर कन्हैया, सास बाला देवी ननद मोनिका,काकी, वंशिका,बहनोई कन्हैया, व नई विवाहिता आरुषी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।आरोप है कि इस दौरान बहनोई कन्हैया ने उसके सीने पर दो तीन बार हाथ मारा और कहने लगा कि आज इसे कमरे में ले चलो, विवाहिता का कहना है।
कि ससुर व दामाद दोनो उसे कमरे में ले गए और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। घर में मौजूद सभी से उसने मदद की गुहार लगायी लेकिन कोई बचाने नही आया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।